धनबाद, जुलाई 8 -- धनबाद आईआईटी आईएसएम धनबाद में मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम (एमएमटीटीपी) के तहत सोमवार को साइबर खतरे की रोकथाम के लिए ब्लॉकचेन और साइबर सुरक्षा नामक छह दिनी शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू किया गया। छह दिवसीय पाठ्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को दो तेजी से विकसित हो रही डिजिटल तकनीकों ब्लॉकचेन और साइबर सुरक्षा के बारे में ज्ञान से लैस करना है। उद्घाटन समारोह में उप निदेशक प्रो. धीरज कुमार, एमएमटीटीपी समन्वयक प्रो. मृणालिनी पांडे, प्रो. प्रथो पार्टिम रॉय, प्रो. निखिल त्रिपाठी, प्रो. अरूप कुमार पाल उपस्थित थे। 111 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...