धनबाद, जून 6 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद में विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रमों की एक शृंखला आयोजित की गई। कार्यक्रम से कई संदेश दिए गए। वैश्विक थीम प्लास्टिक प्रदूषण के समापन पर आधारित कई कार्यक्रम हुए। कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों एवं आमजन में पर्यावरणीय चेतना और स्थायी जीवनशैली को बढ़ावा देना रहा। दिन की शुरुआत स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में योग सत्र से हुई। 90 मिनट के सत्र में योग, ध्यान, प्राणायाम तथा व्यक्तिगत स्वास्थ्य और पर्यावरणीय संतुलन के आपसी संबंधों पर चर्चा की गई। कैंपस में निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा एवं शकुंतला मिश्रा अध्यक्ष, दीप्ति लेडीज़ क्लब ने पौधरोपण अभियान का उद्घाटन किया। इस दौरान छायादार, फलदार, फूलदार एवं सजावटी पौधोंरोपण किया गया। स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में स्कूली छात्रों और आईआईटी के छात्रो...