धनबाद, नवम्बर 14 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी धनबाद के सिविल इंजीनियरिंग विभाग की ओर से गुरुवार को कंक्रीट स्ट्रक्चर्स (संरचना) में हाई-स्ट्रेंथ रिइनफोर्समेंट बार्स के उपयोग में प्रगति विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इसका उद्देश्य आधुनिक रिइनफोर्समेंट तकनीकों की समझ बढ़ाना और उद्योग-एकेडमिक सहयोग को मजबूत करना है। विशेषज्ञों ने रचनात्मक विफलताओं, स्ट्रक्चरल हेल्थ मॉनिटरिंग, भूकंपरोधी डिजाइन और प्रयोगशाला डेमो समेत अन्य पर मंथन किया। मुख्य अतिथि आईआईटी धनबाद के डिप्टी डायरेक्टर प्रो. धीरज कुमार ने उद्घाटन करते हुए कहा कि हाई-स्ट्रेंथ रिइनफोर्समेंट बार्स संरचनाओं को अधिक सुरक्षित बनाने में बहुत महत्वपूर्ण हैं। यह विषय समयानुकूल और अत्यंत उपयोगी है। डीन (सतत शिक्षा) प्रो. केका ओझा ने कहा कि केवल सैद्धांतिक ज्ञान काफी नहीं है।...