धनबाद, अगस्त 26 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता सीआईआईई आईआईटी (आईएसएम) धनबाद फाउंडेशन और संसार ग्रीन मिलकर एआई आधारित ऑर्गेनिक खेती समाधान को लांच करेंगे। नवाचार, इनक्यूबेशन और उद्यमिता केंद्र (सीआईआईई), आईआईटी (आईएसएम) धनबाद फाउंडेशन ने गिरिडीह के संसार ग्रीन के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी के तहत एक उन्नत एआई-संचालित प्लेटफॉर्म लांच किया जाएगा। इसका उद्देश्य किसानों को स्थानीय परिस्थितियों पर आधारित, किसान-केंद्रित समाधान उपलब्ध कराकर ऑर्गेनिक खेती में परिवर्तन लाना है। किसानों को एक डिजिटल इकोसिस्टम प्रदान करेगी। यह साझेदारी सतत कृषि का एक विस्तारित और अनुकरणीय मॉडल तैयार करने की दिशा में अहम कदम है, जो किसानों को आत्मविश्वास के साथ ऑर्गेनिक खेती अपनाने में सक्षम बनाएगा और उनकी उत्पादकता व लाभप्रदता दोनों को बढ़ाएगा। साझेदारी...