धनबाद, मई 16 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी धनबाद अभिवंचित वर्ग के छात्र-छात्राओं को डेटा एनालिसिस स्किल्स का सर्टिफिकेट कोर्स कराएगा। यह कार्यक्रम धनबाद के वंचित छात्रों को डेटा साक्षरता और विश्लेषणात्मक क्षमताओं से सशक्त बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। गुरुवार को सर्टिफिकेट कोर्स का शुभारंभ हुआ। सेल की सीएसआर योजना के अंतर्गत सीसीएसओ (सेंट्रल कोलफील्ड्स स्टील ऑर्गनाइजेशन) के सहयोग स्प्रेडशीट मॉडलिंग के माध्यम से डेटा विश्लेषण कोर्स शुरू किया गया है। मुख्य अतिथि संजय तिवारी मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) ने डिजिटल कौशल के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि युवाओं का भविष्य डिजिटल सशक्तीकरण पर निर्भर है। वाईके पासवान (महाप्रबंधक, एचआर) और एसके साहू (वित्त प्रमुख) ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा के माध्यम से समावेशी विकास के लिए सेल ...