धनबाद, सितम्बर 23 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता पुरी पीठ के शंकराचार्य जगदगुरु स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज सोमवार को आईआईटी आईएसएम धनबाद पहुंचे। आईआईटी धनबाद पहुंचने पर कैंपस में उनका स्वागत किया गया। वे आईआईटी धनबाद के विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। आईआईटी धनबाद में इस बार दुर्गापूजा का शताब्दी वर्ष है। दुर्गापूजा कमेटी ने उन्हें आमंत्रित किया है। शंकराचार्य आसनसोल आए हुए थे। आईआईटी धनबाद का आमंत्रण स्वीकार कर वे सोमवार की शाम को कैंपस पहुंचे। बताते चलें कि शंकराचार्य गोवर्धन मठ के पीठाधीश्वर हैं। सोमवार को ही दुर्गापूजा पंडाल में आयोजित पूजा में छोटे स्वामी शामिल हुए। शंकराचार्य मंगलवार को जिज्ञासा कार्यक्रम में शामिल होंगे। गेस्ट हाउस में ही आयोजित इस कार्यक्रम में चिह्नित व्यक्ति ही शामिल हो पाएंगे। बिना आमंत्रण वाले व्यक्ति ...