धनबाद, जून 27 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता जोसा (ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी) के सेकंड राउंड सीट आवंटन में आईआईटी आईएसएम धनबाद फिर पिछड़ गया है। सेकंड राउंड में आईआईटी धनबाद में 25,549 रैंक तक की छात्रा को सीट मिली है। पहले राउंड में संस्थान में 25,310 रैंक तक को सीट आवंटित की गई थी। ऐसे में आईआईटी धनबाद में क्लोजिंग रैंक में थोड़ा पीछे गया है, हालांकि ओपनिंग रैंक 2142 रैंक बरकरार है। बताते चलें कि आईआईटी धनबाद में वर्ष 2025 में 1210 सीटों पर नामांकन लिया जा रहा है। सेकंड राउंड में सीट आवंटन वाले छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जानकारों का कहना कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की सीटें 2143 रैंक से लेकर 7841 रैंक के बीच लॉक हो गई है। 7841 रैंक तक की छात्रा को कंप्यूटर साइंस मिला है। वहीं सेकंड राउंड में माइनिंग ...