धनबाद, जून 13 -- धनबाद, अमित वत्स आईआईटी आईएसएम धनबाद के सभी विभागों में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की पढ़ाई होगी। आईआईटी आईएसएम में हुई सीनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। सभी विभाग के कोर्स में एआई से संबंधित कोर्स को शामिल किया जाएगा ताकि छात्र-छात्राओं को एआई की जानकारी हो। इसका फायदा मिल सके। वहीं सीनेट ने आईआईटी धनबाद में ओपन बुक सिस्टम को बंद करने का निर्णय लिया है। वर्ष 2019 में इसे शुरू किया गया था। सीनेट ने 1735 छात्र-छात्राओं की डिग्री के संबंध में भी प्रस्ताव को हरी झंडी दी। अब यह प्रस्ताव बोर्ड ऑफ गर्वनर्स की बैठक में रखा जाएगा। बैठक की अध्यक्षता निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने की। बैठक में डीन एकेडमिक प्रो. एमके सिंह, रजिस्ट्रार प्रबोध पांडेय समेत सभी विभागाध्यक्ष, डीन समेत अन्य सदस्य मौजूद थे। आईआईटी छात्...