धनबाद, अक्टूबर 4 -- धनबाद आईआईटी धनबाद में स्वच्छता ही सेवा कैंपेन चलाया गया। स्वच्छोत्सव थीम पर आधारित अभियान में विभिन्न कार्य किए गए। बच्चों के लिए स्वच्छता वर्कशॉप, चित्रांकन प्रतियोगिता, स्वच्छता की ह्यूमन चेन, स्वच्छता शपथ, वेस्ट टू आर्ट, हाइजिन वर्कशॉप समेत अन्य कार्यक्रम किए गए। स्वच्छता रैली आईआईटी कैंपस से पुलिस लाइन तक निकाली गई। रैली में संस्थान निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा, उप निदेशक प्रो. धीरज कुमार, डीन समेत विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, कुलसचिव प्रबोध पांडेय समेत अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम में सीएसएम अध्यक्ष प्रो. संजीव साहू, नोडल अधिकारी प्रो. दीपिका शर्मा, प्रो. आलोक सिन्हा (विभागाध्यक्ष पर्यावरण) डॉ धीरज कुमार (सेनिटेशन विभाग), कैलाश महतो समेत अन्य सक्रिय रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...