धनबाद, सितम्बर 16 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. संजीव कुमार रघुवंशी की लिखित पुस्तक इंट्रोडक्शन टू माइक्रोवेव फोटोनिक्स चर्चा में है। यह पुस्तक अंतरराष्ट्रीय संस्था एसपीआईई से प्रकाशित हुई है। इसके अन्य लेखक प्रो. मंदीप सिंह, डॉ रितेश कुमार और प्रो. संतोष कुमार हैं। माइक्रोवेव फोटोनिक्स एक तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र है, जो माइक्रोवेव इंजीनियरिंग और फोटोनिक्स को जोड़ता है। यह तकनीक हाई-स्पीड कम्युनिकेशन, राडार, एयरोस्पेस, डिफेंस, बायोमेडिकल सेंसरिंग और सिग्नल प्रोसेसिंग जैसे कई क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है। प्रो. संजीव कुमार रघुवंशी का शोध कार्य ऑप्टिकल वेबगाइड के न्यूमेरिकल मेथड, ऑप्टिकल सेंसर, माइक्रोवेव फोटोनिक्स, ऑप्टिकल फाइबर कम्युनिकेशन, प्लाज्मोनिक वेवगाइड और स्पेशलि...