धनबाद, मई 31 -- धनबाद/ मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद के एप्लाइड जियोफिजिक्स विभागाध्यक्ष प्रो. संजीत कुमार पाल का चयन भू-भौतिकी (जियोफिजिक्स) के क्षेत्र में नेशनल जियोसाइंस अवार्ड 2024 के लिए हुआ है। यह सम्मान भारत सरकार के खान मंत्रालय की ओर से उन वैज्ञानिकों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने भूविज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है। प्रो. पाल ने कहा कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चयनित होना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। यह उपलब्धि मेरे सहयोगियों और विद्यार्थियों की साझी सफलता है। मेरा प्रयास आगे भी ऐसे अनुसंधान को बढ़ावा देना रहेगा, जो समाज और पर्यावरण दोनों की सेवा कर सके। आईआईटी धनबाद ने इसे गर्व का क्षण बताते हुए प्रो. पाल को बधाई दी है। प्रो. पाल एप्लाइड जियोफिजिक्स के क्षेत्र में एक अग्रणी वैज्ञानिक माने जाते हैं। ...