धनबाद, जनवरी 24 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद की सेंट्रल रिसर्च फैसिलिटी (सीआरएफ) ने पानी से स्टील काटने वाली नई कटिंग तकनीक को विकसित किया है। इस तकनीक का प्रमुख लाभ यह है कि यह उच्च सटीकता के साथ जटिल एवं बारीक आकृतियों को काट सकती है। वह भी बिना किसी ऊष्मा उत्पन्न किए। परिणामस्वरूप सामग्री में किसी प्रकार की थर्मल क्षति या विकृति नहीं होती, जिससे यह उच्च-मूल्य और संवेदनशील घटकों के लिए अत्यंत उपयुक्त है। स्थानीय उद्योगों, स्टार्टअप इसकी सुविधा शोधकर्ताओं को भुगतान के आधार पर ले सकते हैं। यह जानकारी प्रयोगशाला के फैकल्टी इंचार्ज सह मैकेलिकल इंजीनियरिंग प्रोफेसर प्रो. अमित राय दीक्षित ने दी। बताते चलें कि एब्रेसिव या अपघर्षक एक अत्यंत कठोर पदार्थ है, जिसका उपयोग अन्य सामग्रियों को घिसने, काटने, पीसने, पॉलिश करन, या उनकी स...