धनबाद, सितम्बर 14 -- धनबाद विश्व ओजोन दिवस पर आईआईटी धनबाद में जागरुकता एवं पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता हुई। विज्ञान से वैश्विक कार्रवाई तक विषय पर छात्रों को ओजोन संरक्षण और जलवायु परिवर्तन से जुड़ी ठोस कार्रवाई के लिए प्रेरित किया गया। प्रो. आलोक सिन्हा विभागाध्यक्ष पर्यावरण विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग ने ओजोन परत की सुरक्षा की अहमियत पर जोर दिया। मिशन लाइफ (लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट) को अपनाने और इसे दैनिक जीवन में शामिल करने पर बल दिया। कई कार्यक्रम हुए। छात्रों ने शोध-आधारित और नवाचारपूर्ण विचार प्रस्तुत किए, जिनमें ओज़ोन विज्ञान, ओडीएस उत्सर्जन में कमी, तकनीकी नवाचार, मिशन लाइफ के तहत जीवनशैली में बदलाव और जलवायु लचीलापन जैसे मुद्दे शामिल रहे। मौके पर प्रो. सुरेश पांडियन, डॉ अवंतिका चंद्रा समेत अन्य ने संबोधित किया।

हिं...