धनबाद, मई 26 -- आईआईटी आईएसएम धनबाद में एमटेक एडमिशन 2025 के लिए पीजी-पीएचडी एडमिशन सेल ने गेट कटऑफ स्कोर टू का कटऑफ जारी कर दिया है। टॉप थ्री विषयों में सबसे अधिक डेटा एनालिस्ट का अनारक्षित में 765, कंपयूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 764 तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस का कटऑफ 747 स्कोर गया है। राउंड टू में सबसे कम अर्थक्विक साइंस एंड इंजीनियरिंग का कटऑफ 424 गया है। एडमिशन सेल ने 29 कोर्स के लिए कटऑफ जारी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...