नई दिल्ली, जून 7 -- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली शैक्षणिक सत्र 2025-26 से 'बी.टेक इन डिजाइन' नामक एक नया चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। यह पाठ्यक्रम आईआईटी दिल्ली के डिजाइन विभाग द्वारा संचालित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रवेश जेईई (एडवांस्ड) की रैंकिंग के आधार पर होगा, लेकिन इसके साथ ही छात्रों को डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट यानी यूसीईईडी भी उत्तीर्ण करना होगा। यह विशेष कार्यक्रम उन रचनात्मक छात्रों के लिए तैयार किया गया है जो सामाजिक-तकनीकी प्रणालियों को समझने और उनमें मौजूद जटिल समस्याओं के रचनात्मक समाधान निकालने के प्रति गंभीर हैं। आईआईटी दिल्ली से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बी.टेक इन डिजाइन कार्यक्रम तकनीकी और डिजाइन के मेल से बना एक ट्रांसडिसिप्लिनरी पाठ्यक्रम है, जिसमें व्यवस्थित खोज और विश्लेषण (...