नई दिल्ली, अगस्त 20 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने एक बड़ा कदम उठाते हुए बायोसेफ्टी लेवल-3 (बीएसएल-3) रिसर्च फैसिलिटी की शुरुआत की है। इसमें खतरनाक और अत्यधिक संक्रामक रोगजनकों (पैथोजेन्स) पर शोध किया जा सकेगा। यह सुविधा सेंट्रल रिसर्च फैसिलिटी (सीआरएफ) के अंतर्गत माइक्रोमॉडल कॉम्प्लेक्स में स्थापित की गई है। आईआईटी दिल्ली का कहना है कि यह फैसिलिटी चिकित्सा क्षेत्र में डायग्नोस्टिक डिवाइस और नए इलाज के तरीकों पर शोध को गति देगी। खास बात यह है कि शोधकर्ता और उद्योग जगत से जुड़े लोग यहां अपनी मेडिकल डिवाइस को सीधे लैब के भीतर ले जाकर टेस्ट कर पाएंगे। प्रशिक्षित विशेषज्ञों की मौजूदगी में डिवाइस का प्रदर्शन जांचने और उसमें सुधार करने का अवसर मिलेगा। संस्थान का कहना है कि आईआईटी दिल्ली का यह कदम भ...