बस्ती, नवम्बर 17 -- बस्ती, निज संवाददाता। सरस्वती विद्या मन्दिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामबाग के छात्र आईआईटी दिल्ली में चार प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे। विद्यालय के अटल टिंकरिंग लैब में तैयार किए गए अलग-अलग बिन्दुओं पर चार प्रोजेक्ट का चयन प्रतियोगिता के टॉप-100 में हुआ है। इन चारों प्रोजेक्ट्स की टीम 18 से 21 नवम्बर तक आईआईटी दिल्ली में होने वाले फाइनल राउंड में प्रतिभाग करेगी। स्कूल प्रबंधन के अनुसार यह प्रतियोगिता विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के तहत अप्रैल माह से प्रारम्भ हुई थी। जिसमें हर दो माह पर एक नई थीम पर प्रोजेक्ट बनाना होता था। देशभर के विद्यालयों स्तर से बनाए गए प्रोजेक्ट्स में से हर बार टॉप-25 का चयन किया गया। चारों चरणों में लगातार गोरक्ष प्रान्त से सरस्वती विद्या मन्दिर रामबाग बस्ती से चार प्रोजेक्ट्स चयनित हुए। व...