नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 6.00 सीजीपीए नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने 2025-26 के द्वितीय सत्र के लिए पीएचडी और एम.एस. (अनुसंधान) कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है। ये आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से संस्थान की वेबसाइट https://home.iitd.ac.in/pg-admissions.php पर किए जा सकते हैं। संस्थान से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएचडी कार्यक्रम एप्लाइड मैकेनिक्स, केमिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, डिजाइन, एनर्जी साइंस एंड इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट स्टडीज, टेक्सटाइल एंड फाइबर इंजीनियरिंग सहित 15 विभागों, 9 केंद्रों और 5 स्कूलों में संचालित होंगे। वहीं एम.एस. (अनुसंधान) कार्यक्रम एप्लाइड मैकेनिक्स, ऑटोमोटिव रिसर्च एंड ट...