नई दिल्ली, मई 15 -- आईआईटी दिल्ली के सेंट्रल वर्कशॉप में मैन्युफैक्चरिंग इनोवेशन शो का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के सभी अनुशासनों के प्रथम वर्ष के स्नातक छात्रों द्वारा विकसित नवाचार उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। ये प्रोटोटाइप प्रोडक्ट रियलाइजेशन थ्रू मैन्युफैक्चरिंग कोर्स के दौरान विकसित किए गए। इस प्रदर्शनी में मेकाट्रॉनिक्स, मैकेनिज्म, स्मार्ट डिवाइसेज, कृषि, ऑटोमेशन, सस्टेनेबिलिटी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईओटी और रोबोटिक्स जैसे आठ विषयगत क्षेत्रों में 150 से अधिक प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए गए। छात्रों ने पांच-पांच के समूह में 10 सप्ताह के भीतर विचार से लेकर निर्माण तक की प्रक्रिया पूरी की। प्रदर्शनी में छात्रों ने स्वचालित बीज बोने और सिंचाई मशीनों, कृषि रोबोट्स, नमी आधारित एयर कूलर, ऊर्जा-कुशल एस्केलेटर, नदी सफाई नौका, ऑन-रोड पावर जन...