नई दिल्ली, जुलाई 12 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने मेडिकल इमेजिंग के क्षेत्र में शोध के लिए अपने परिसर में एक आधुनिक एमआरआई अनुसंधान सुविधा का शुभारंभ किया है। यह केंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस (आईओई) पहल के तहत स्थापित किया गया है। इसका उद्घाटन आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो. रंगन बनर्जी ने किया। इस केंद्र में 1.5 टेस्ला क्षमता की क्लिनिकल-ग्रेड एमआरआई मशीन लगाई गई है। यह सुविधा भारत के किसी भी प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थान में अपनी तरह की पहली है जो पूरी तरह शोध और पढ़ाई के लिए समर्पित है। यह पारंपरिक अस्पताल-आधारित एमआरआई मशीनों से अलग है, और इसका उद्देश्य चिकित्सा छवियों (इमेजिंग) के क्षेत्र में नए प्रयोगों को बढ़ावा देना है। प्रो. रंगन बनर्जी ने इस अवसर पर कहा कि यह नई सुविधा आईआईटी दिल्ली में...