नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने बंद जगहों जैसे घर, दफ्तर, स्कूल और अस्पतालों में हवा की गुणवत्ता को बनाए रखने वाला एक एआई आधारित फिल्टर बनाया है। आईआईटी दिल्ली के टेक्सटाइल एवं फाइबर इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर अमित रावल की अगुवाई में शोधकर्ताओं की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने मशीन लर्निंग आधारित ढांचा तैयार किया है। यह ढांचा ऐसे फिल्टर डिजाइन करने में मदद करता है जो हवा को बेहतर ढंग से साफ करें और साथ ही हवा का बहाव भी बनाए रखे। टीम ने दुनिया भर के अध्ययनों से जुटाए गए आंकड़ों पर मशीन लर्निंग मॉडल तैयार किया। इस मॉडल की जांच औद्योगिक कंपनी के आंकड़ों से की गई, जिससे पता चला कि यह तकनीक असली जीवन में इस्तेमाल होने वाले फिल्टर डिजाइन करने में कारगर है। प्रोफेसर अमित रावल ने क...