नई दिल्ली, मार्च 12 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में आईआईटी दिल्ली इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी श्रेणी में 45वें स्थान से सुधरकर 26वें स्थान पर पहुंच गई है। आईआईटी दिल्ली को विभिन्न विषयों में भी बेहतरीन स्थान प्राप्त हुए हैं। प्राकृतिक विज्ञान श्रेणी में संस्थान को 146वां स्थान और सोशल साइंसेज एवं मैनेजमेंट श्रेणी में 75वां स्थान मिला है। रैंकिंग में सुधार के कारण आईआईटी दिल्ली के रैंकिंग सेल के प्रमुख एवं योजना संकाय के डीन प्रो. विवेक बुवा ने बताया कि यह रैंकिंग पांच प्रमुख मानकों पर आधारित है। इसमें अकादमिक प्रतिष्ठा के लिए 40 फीसदी, नियोक्ता प्रतिष्ठा के लिए 30 फीसदी, उद्धरण के लिए 10 फीसदी, एच इंडेक्स के लिए 10 फीसदी और अंतरराष्ट्रीय शोध नटवर्क के लिए 10 फीसद अंक निर्धारित हैं। आईआईटी दिल्ली ने...