रांची, अक्टूबर 3 -- रांची, वरीय संवाददाता। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के शोधार्थियों ने पिछले दिनों झारखंड के कई गांवों का भ्रमण किया। भ्रमण प्रोफेशनल असिस्टेंस फॉर डेवलपमेंट एक्शन के मार्गदर्शन में कराया गया। सभी शोधार्थी आईआईटी दिल्ली के सेंटर फॉर रूरल डेवलपमेंट एंड टेक्नोलॉजी विभाग के थे। 21 पीएचडी छात्रों ने गुमला, खूंटी और बोकारो जिलों के गांवों का दौरा किया। उन्होंने वहां महिला स्व-सहायता समूहों और आदिवासी ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों से बातचीत की और जानकारी हासिल की। साथ ही, उन्होंने झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी, राज्य सरकार के विभिन्न विभागों और ग्राम पंचायतों के साथ मिलकर किए जा रहे कार्यों और प्रयासों को जानने-समझने का प्रयास किया। भ्रमण में अमितावा, अर्नब, जितेंद्र कुमार, रवि रंजन और जुबा प्रतिमा गोग...