नई दिल्ली, फरवरी 25 -- पांच राज्यों ने 200 आदिवासी छात्रों ने किया आईआईटी दिल्ली का दौरा नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दो सौ आदिवासी छात्रों ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली का दौरा किया और यहां शोध, नवाचार, नवोन्मेष से अवगत हुए। यह दौरा संस्थान के भगवान बिरसा मुंडा प्रकोष्ठ (बीबीएमसी) ने 16वें आदिवासी युवा विनिमय कार्यक्रम (टीवाईईपी) के प्रतिभागियों के लिए एक शैक्षिक दौरे के रूप में किया गया था। इस दौरे में पांच राज्यों से 200 छात्र शामिल हुए, जिनमें गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) से 50, पश्चिम सिंहभूम (झारखंड) से 40, बालाघाट (मध्य प्रदेश) से 40, कालाहांडी (ओडिशा) से 40 और बीजापुर (छत्तीसगढ़) से 30 छात्र शामिल थे। यहां छात्रों ने टिकाऊ ऊर्जा और पर्यावरण संबंधी अनुसंधान के बारे में जानकारी प्राप्त की। बायोगैस लैब, पर्यावरण जैव प्रौद्य...