रांची, सितम्बर 22 -- तोरपा, प्रतिनिधि। प्रखंड के गुफू गांव में सोमवार को आईआईटी दिल्ली के 19 पीएचडी शोधार्थियों का दल पहुंचा। इस दौरान उन्होंने गांव के लोगों से संवाद किया और जलवायु चुनौतियों से निपटने के लिए अपनाए गए अभिनव प्रयासों का गहन अध्ययन किया। शोधार्थियों ने गांव में रिज टू वैली दृष्टिकोण पर आधारित संरचनाओं स्टैगर्ड ट्रेंच, गली प्लगिंग, आम का बागान और सौर ऊर्जा आधारित पहल का निरीक्षण किया। इन प्रयासों से भूमि और जल संरक्षण के साथ-साथ आजीविका के नए अवसर भी सृजित हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इन योजनाओं को आगे बढ़ाने में प्रदान संस्था की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। संस्था की मदद से उन्होंने योजनाबद्ध कार्ययोजना बनाई और विभिन्न विभागों से कन्वर्जेन्स के जरिए संसाधन जुटाए। दल ने जेंडर जस्टिस सेंटर की महिलाओं से भी मुलाकात की और जाना क...