नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता आईआईटी दिल्ली ईस्टर्न रिजनल लोड डिस्पैच सेंटर (ईआरएलडीसी) के साथ मिलकर एक नई ऊर्जा नियंत्रण तकनीक विकसित करने की पहल शुरू की है। इस तकनीक का उद्देश्य घरों और भवनों में बिजली की खपत को घटाना और उपभोक्ताओं को बिजली का उपयोग बेहतर तरीके से नियंत्रित करने में मदद देना है। दोनों संस्थानों ने जानकारी दी कि इस परियोजना के तहत ऐसा यंत्र बनाया जाएगा जो समय अनुसार बदलने वाले बिजली शुल्क और घर में उपयोग होने वाले उपकरणों को ध्यान में रखकर स्वयं ऊर्जा का प्रबंधन करेगा। ईआरएलडीसी देश के पूर्वी राज्यों में विद्युत व्यवस्था को सुचारू रखने का कार्य करता है। यह केंद्र लगातार बिजली आपूर्ति पर नजर रखता है और आवश्यकता के अनुसार भार नियंत्रण तथा राज्य स्तर के केंद्रों से समन्वय करता है। इस सहयोग का उद्देश्य ...