बिजनौर, अगस्त 11 -- गंगा बैराज पुल के एक्सटेंशन भाग में आई दरार को लेकर प्रशासन ने तकनीकी जांच की तैयारी शुरू कर दी है। संभावना है कि आईआईटी की विशेषज्ञ टीम सोमवार को मौके पर पहुंचेगी और संरचना की बारीकी से जांच करेगी। तीन दिन पूर्व गंगा बैराज के पुल के गेट नंबर 21 व 22 के एक्सटेंशन में दरार आ गई थी। जिसके चलते भारी वाहनों के गुजरने पर पुल में ज्यादा लचक पैदा हो रही है। जिसके चलते पुल से वाहनों के गुजरने पर रोक लगा दी गई है। दरार सामने आने के बाद से पुल पर यातायात को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार, टीम जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक मरम्मत या संरचनात्मक बदलाव की सिफारिश करेगी। स्थानीय लोगों और रोजाना पुल से गुजरने वाले यात्रियों में इस दरार को लेकर चिंता बनी हुई है। प्रशासन का कहना है कि यातायात की सुरक्षा प्...