शामली, जून 3 -- सोमवार को घोषित आईआईटी एडवांस में सिल्वर बैल्स पब्लिक स्कूल के दो छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। ओम शर्मा ने जनरल रैंक 6752 व इडब्लूएस रैंक 752 एवं अर्थव मित्तल ने 24620 जनरल रैंक प्राप्त की। परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर इन विद्यार्थियों को देश के उच्च स्तरीय विभिन्न आईआईटी इंजीनियरिंग संस्थाओ में प्रवेश मिलेगा। इससे पूर्व इसी वर्ष आईआई टी (मेन) की परीक्षा में विद्यालय के 11 छात्र छात्राओं ने सफलता प्राप्त की। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों अरूण बंसल, अतुल बंसल, अनिल गोयल एवं मानस संगल ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य डा. एके गोयल ने इस अवसर पर कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों के अथक परिश्रम तथा अभिभावकों एवं शिक्षको के उचित मार्गदर्शन का परिणाम हैं। इसके अतिरिक्त यह हमार...