धनबाद, दिसम्बर 2 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। आईआईटी आईएसएम धनबाद में वर्ष-2026 बैच के छात्र-छात्राओं के लिए विधिवत रूप से कैंपस प्लेसमेंट शुरू हो गया है। रविवार की रात 12 बजे से शुरू हुए जीरो-डे में बड़ी संख्या में नामी-गिरामी कंपनियों ने 100 से अधिक छात्र-छात्राओं का चयन कर नौकरी का ऑफर दिया है। छात्र-छात्राओं को भारी भरकम पे-पैकेज दिया जा रहा है। संस्थान की ओर से पे-पैकेज को गोपनीय रखा जा रहा है। माइक्रोसाफ्ट ने अप्लाइड साइंटिस्ट के लिए दो छात्रों का चयन किया है। वहीं एक्सेंचर जापान ने दो छात्र-छात्राओं को इंटरनेशनल जॉब ऑफर किया है। 22 कंपनियों ने रिजल्ट जारी कर दिया है। सोमवार को भी संस्थान के कैरियर डेवलपमेंट सेंटर में विभिन्न कंपनियों की ओर से आयोजित साक्षात्कार में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। बताते चलें कि वर्ष-2025 बैच के छात्र स...