कानपुर, मार्च 12 -- आईआईटी कानपुर की पीएचडी छात्रा संग यौन शोषण के आरोप में फंसे एसीपी मोहसिन खान को शासन ने निलंबित कर दिया है। इस दौरान वह मुख्यालय से ही अटैच रहेंगे। छात्रा के आरोप लगाने और मुकदमा दर्ज होने के बाद एसीपी को लखनऊ स्थानांतरित कर दिया गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए मोहसिन हाईकोर्ट गए थे जहां से उन्हें स्टे मिला हुआ है। कार्रवाई छात्रा के डीजीपी को मेल भेजने के छह दिन के भीतर हुई है। छह मार्च को छात्रा ने एसीपी को निलंबित करने की मांग डीजीपी से की थी। भेजे गए मेल में उसने कहा था कि 12 दिसंबर 2024 को कलक्टरगंज थाने के पूर्व एसीपी मोहम्मद मोहसिन खान के खिलाफ कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद उन्हें डीजीपी कार्यालय से अटैच कर दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस ने न तो उन्हें निलंबित किया और न ही गि...