धनबाद, जून 14 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। फूड सेफ्टी अधिकारी राजा कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित आईआईटी गेट के समीप अभियान चलाकर काफी मात्रा में विदेशी सिगार और सिगरेट जब्त किए। चिलम समेत अन्य तंबाकू उत्पाद भी पकड़े गए, जिसे नष्ट कर दिया गया। तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) के तहत अभियान चलाया गया। तीन दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया। अभियान में तंबाकू नियंत्रण सेल के जिला समन्वयक राहुल, लालदेव व शुभांकर आदि शामिल थे। बताया गया कि डीसी के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। आईआईटी के पुलिस लाइन गेट के आसपास जांच शुरू की गई। चाय दुकान समेत अन्य कई दुकानों में विदेशी सिगार और सिगरेट बेचे जा रहे थे, जिसपर कोटपा के प्रावधान के तहत कैंसर की चेतावनी नहीं थी, जबकि तंबाकू उत्पाद पर 80 प्रतिशत भाग में कैंसर की चेतावनी अनिवार्य रूप से जरूरी...