घाटशिला, मई 9 -- पोटका। डेटन इंटरनेशनल स्कूल, तेंतला परिसर में देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी खड़गपुर के दो छात्रों द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर शोध को डेटन स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ गुरुवार को अनुभव साझा किया। इन छात्रों ने पिछले माह अप्रैल 26 एवं 27 तारीख को सिंगापुर में हुए इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आफ लर्निंग रिप्रेजेंटेशन 2025 में अपने शोध को प्रस्तुत किया था। आईआईटी खरगपुर से आए हुए छात्र तेजस पाण्डेय ने अपने शोध के बारे में विस्तार पूर्वक बताया एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में भी जानकारी दी। भविष्य में होने वाले तकनीकी बदलाव को भी बखूबी छात्र-छात्राओं को बताया l साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने प्रथम प्रयास में जेईई की परीक्षा पास की। उन्होंने अपने कोरोना काल में जेईई की सफलता के बारे में भी अनुभव को स...