कानपुर, नवम्बर 15 -- कानपुर। फर्रुखाबाद रेलमार्ग पर स्थित आईआईटी रेल क्रॉसिंग के पास एक पुराना पीपल का पेड़ गिर गया। इसकी डालें ट्रैक पर आकर गिरीं। इस चक्कर में कानपुर-फर्रुखाबाद रेलमार्ग पर संचालन ठप हो गया। गेटमैन की सूचना पर आरपीएफ और राहत टीम ने डालियों का काटकर अलग कर ट्रैक क्लीयर कराया। इस चक्कर में साढ़े पांच घंटे बाद फर्रुखाबाद रेलमार्ग पर ट्रेन संचालन शुरू हो सका। इस चक्कर में कासगंज अनवरगंज, बांद्रा एक्सप्रेस सहित छह ट्रेनें रास्ते में दो से पांच घंटे तक फंसी रहीं। शनिवार को तड़के 3:42 बजे रेलवे ट्रैक पर पीपल का एक पेड़ अचानक गिर गया। क्रॉसिंग पर तैनात लाइनमैन कि निगाह पड़ी। पेड़ की भारी डाल देख तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी। इस वजह से फर्रुखाबाद रूट पर अप और डाउन की ट्रेनों को बीच के स्टेशनों पर रोका गया। लाइनमैन पहले तो आसपास ...