वाराणसी, अगस्त 5 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आसान और पर्यावरण अनुकूल शहरी यात्रा के लिए आईआईटी बीएचयू के वैज्ञानिकों ने 'कम्यूट-क्यू नामक मोबाइल अप्लीकेशन विकसित किया है। बेंगलुरु मेट्रो, बीएमटीसी, एल्सिया और वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट इंडिया की तरफ से आयोजित प्रतियोगिता में इस ऐप को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वैश्विक ट्रांसपोर्ट इनोवेशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। 'कम्यूट क्यू को आईआईटी बीएचयू के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. अग्निवेश पाणि के नेतृत्व में विकसित किया गया है। इस परियोजना में आईआईटी तिरुपति, ट्रिपल आईटी बेंगलोर, आईआईएम इंदौर और आईटीएसपीई इंडिया के विशेषज्ञों का भी सहयोग है। परियोजना का उद्देश्य डिजिटल टूल्स और व्यवहार विज्ञान के माध्यम से लोगों को पैदल चलना, साइकिल चलाना या सार्वजनिक परिवहन अपनाने जैसे स्...