नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आईआईटी दिल्ली के छात्रों को बड़े परीक्षण के लिए बाहर नहीं जाना होगा। छात्र अपने लैब्स में बायोकेमिस्ट्री, पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी से लेकर रेडियोलॉजी तक दर्जनों टेस्ट और प्रक्रियाओं की सटीकता से कर सकेंगे। इससे न केवल उनको लैब टेस्टिंग में आसानी होगी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शोध में भी फायदा होगा। आईआईटी दिल्ली के साथी फाउंडेशन को नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरेट्रीज (एनएबीएल) से मान्यता मिली है। आईआईटी दिल्ली के सोनीपत कैंपस में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से संचालित स्थित सोफिस्टिकेटेड एनॉलॉटिकल एंड टेक्निकल हेल्प (एसएटीएचआई) केंद्र की निदेशक प्रो. मणिदीपा बनर्जी ने बताया कि इस मान्यता से हमें शोध, पेटेंट सहित अन्य कार्यों में अंतरर...