कानपुर, अप्रैल 19 -- केसीए की केडीएमए कानपुर क्रिकेट लीग जूनियर डिवीजन में कैम्पस आईआईटी ने सी स्पोर्टिंग यूनियन को 25 रन से हराया। आईआईटी स्थित मैदान पर खेले गए मैच में कैम्पस आईआईटी ने 40 ओवर में आठ विकेट पर 205 रन बनाए। टीम की ओर से तरुण कुमार ने 62 रन, शुभ यादव ने 38 रन व अरनव कुलकर्णी ने 37 रन बनाए। गेंदबाजी में उत्कर्ष यादव, रुद्र कपूर, दीपक को दो-दो सफलता मिली। जवाब में खेलने उतरी सी स्पोर्टिंग यूनियन की पूरी टीम 35.2 ओवर में 180 रन पर आलआउट हो गई। टीम की ओर से हार्दिक मिश्रा ने 65 रन, सत्यम सिंह ने 57 रन बनाए। गेंदबाजी में सौरभ शर्मा ने चार, शुभ यादव ने दो खिलाड़ियों को आउट किया। सौरभ शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...