सहारनपुर, जुलाई 19 -- सहारनपुर के आईआईटी रुड़की परिसर में एकल अभियान का सात दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम (नैपुण्य वर्ग) शुक्रवार को सफलतापूर्वक पूरा हुआ। मुख्य वक्ता शंभू ने बताया कि एकल अभियान शिक्षा, स्वास्थ्य, गांवों का विकास, रोजगार और अच्छे संस्कार के लिए काम करता है। मुख्य अतिथि प्रोफेसर मिली पंत ने सभी आचार्यों के काम की तारीफ की और भविष्य में सहयोग का भरोसा दिया। डॉ. प्रभात वर्मा ने बच्चों को देशहित में काम करने की प्रेरणा दी। प्रशिक्षण में सबसे अच्छा प्रदर्शन दीपशिखा (उत्तराखंड), दूसरे नंबर पर देवेंद्र (ब्रज मंडल) और तीसरे नंबर पर लक्ष्मी (उत्तराखंड) रहीं। प्रशिक्षण में राजीव कुमार, पूजा महर, नीटू, भावना आदि का सहयोग रहा। इस दौरान आचार्यों को आईआईटी की पेपर बनाने वाली प्रयोगशाला का भ्रमण भी कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ...