वाराणसी, सितम्बर 17 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू के 14वें दीक्षांत समारोह की घोषणा हो गई है। 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सुकांता मजूमदार होंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री की तरफ से सहमति मिलने के बाद आईआईटी बीएचयू ने दीक्षांत समारोह की तैयारियां तेज कर दी हैं। बुधवार को शाम निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने दीक्षांत समितियों और जिम्मेदार अधिकारियों के साथ इस संबंध में बैठक की। 14वें दीक्षांत समारोह का मुख्य संबोधित मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री सुकांता मजूमदार देंगे। इसके अलावा देश के कुछ बड़े वैज्ञानिकों को भी दीक्षांत समारोह के लिए निमंत्रण भेजा गया है। इसरो से एक बड़े वैज्ञानिक के समारोह में आने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि 2024 में केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्...