रुडकी, मई 27 -- गंगनहर कोतवाली के आवास विकास निवासी आईआईटी के सेवानिवृत्त कमर्चारी अनिल वर्मा ने बताया कि सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि एक ऐप फोन में डाउनलोड करने पर बैंक के सभी कार्य आसान हो जाएंगे। उसने ऐप डाउनलोड कर लिया। मंगलवार की सुबह एक काल आई जिसमें ऐप की जानकारी दी गई और एक ओटीपी मांगा। कर्मचारी ने ओटीपी बता दिया। आरोप है कि कुछ समय बाद ही करीब 60 हजार रुपये निकालने का मैसेज प्राप्त हुआ। पीड़ित ने गंगनहर कोतवाली में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक आर के सकलानी ने बताया कि पीड़ित को साइबर सेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...