धनबाद, अगस्त 20 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद के शिक्षकों, रिसर्च स्कॉलर्स और छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को कार्यशाला में शोध पेपर लिखने का तरीका जाना। यह बताया गया कि रिसर्च पेपर लिखते समय सामान्य गलतियों से कैसे बचा जाए। अपने शोध को किस तरह प्रभावी ढंग से अंतरराष्ट्रीय स्तर की हाई-इंपैक्ट जर्नल्स में प्रकाशित कराया जाए। प्रो. अजय मंडल, प्रोफेसर इंचार्ज लाइब्रेरी ने कहा कि इस तरह के वर्कशॉप्स रिसर्च स्कॉलर्स के लिए बेहद जरूरी हैं। यह उनकी लेखन क्षमता को निखारने के साथ-साथ उनके शोध को ग्लोबल विजिबिलिटी दिलाने में मदद करते हैं। मुख्य वक्ता डॉ सुप्रिया लोखंडे ने विस्तार से बताया कि किस तरह शोध पत्र को बेहतर तरीके से स्ट्रक्चर किया जाए। किन बातों का ध्यान रखा जाए ताकि रिसर्च पेपर्स को इंटरनेशनल जर्नल्स में स्वीकार किया जा सके।...