धनबाद, जुलाई 16 -- धनबाद आईआईटी आईएसएम के पेट्रोलियम इंजीनियरिंग विभाग की ओर से पेट्रोलियम प्रोडक्शन ऑपरेशनल चुनौतियां और उनके समाधान विषय पर एक सप्ताह का शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। मुख्य अतिथि प्रो. मृणालिनी पांडेय ने विभिन्न जानकारी दी। मलवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत यह प्रशिक्षण कार्यक्रम देशभर से शैक्षणिक संस्थानों और इंडस्ट्री के विशेषज्ञों को एक मंच पर ला रहा है। शिक्षकों को पेट्रोलियम प्रोडक्शन से जुड़ी आधुनिक चुनौतियों और नई तकनीकों के बारे में जानकारी मिल रही है। प्रो. अर्चना प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते हुए सफलतापूर्वक आयोजित किया। मौके पर प्रो. तरुण कुमार नाइया सक्रिय रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...