धनबाद, जनवरी 14 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद यानी कि तत्कालीन इंडियन स्कूल ऑफ माइंस अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर चुका है। 9 दिसंबर 1926 को स्थापित यह संस्थान वर्ष अपने सौवें वर्ष यानी कि 2026 में विविध आयोजन करने जा रहा है। फरवरी में शताब्दी बसंतोत्सव, सृजन व इंडस्ट्री इंस्टीट्यूट इंटरेक्शन (ट्रिपल आई) का आयोजन एक साथ छह से आठ फरवरी के बीच होने जा रहा है। इनमें बसंतोत्सव सभी के आकर्षण के केंद्र में रहेगा। 100वें वर्ष पूरा होने पर विशेष आयोजन को देखते हुए अमेरिका, यूके समेत अन्य देशों से पूर्ववर्ती छात्र हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे हैं। पांच की रात से पहुंचने लगेंगे पूर्ववर्ती छात्र पांच फरवरी की रात से पूर्ववर्ती छात्रों का पहुंचना शुरू हो जाएगा। महत्वपूर्ण यह है कि 1966 बैच का डायमंड जुबिली, 1976 बैच का गोल्डन जुबिली...