नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता देश के सभी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के पूर्व छात्रों की शीर्ष संस्था पैन आईआईटी राजधानी में जून माह में ग्लोबल लीडरशिप समिट 2026 का आयोजन करने की घोषणा की है। आईआईटी दिल्ली में आयोजित एक प्रेसवार्ता में पैन आईआईटी के चेयरमैन प्रभात कुमार (आईआरएस) ने कहा कि यह समिट वैश्विक ज्ञान साझा करने, नेतृत्व विकास और अंतरराष्ट्रीय सहयोग का सशक्त मंच बनेगी। उन्होंने कहा कि 100 से अधिक देशों की भागीदारी इसे दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेतृत्व मंचों में शामिल करेगी। इसकी थीम टेक्नोलॉजी, इन्वेस्टमेंट, गवर्नेंस और डिप्लोमेसी है। समिट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सेमीकंडक्टर डिजाइन, फिनटेक, क्लाइमेट टेक्नोलॉजी और स्पेस इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों पर विशेष फोकस रहेगा। इसके साथ ही स्टार्टअप शोकेस, निवेशक ...