धनबाद, फरवरी 7 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद के वर्ष 2011 बैच के पूर्ववर्ती छात्र अंकित गर्ग की सफलता पर छात्रों व शिक्षकों ने खुशी जताई है। अंकित की कंपनी सोलरियम ग्रीन एनर्जी का आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) गुरुवार को बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) में ओपन हुआ। आईपीओ का इश्यू साइज (अपर प्राइस बैंड) 105.04 करोड़ रुपए है। आईआईटी आईएसएम से बीटेक माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंग पढ़ाई करने वाले अंकित गर्ग के कुशल नेतृत्व में सोलरियम ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने भारत के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में मजबूत पहचान बनाई है। कंपनी आवासीय, वाणिज्यिक, औद्योगिक और सरकारी क्षेत्रों में किफायती सौर ऊर्जा समाधान प्रदान कर रही है। उपभोक्ताओं को बिजली लागत कम करने में मदद मिल रही है। आईआईटी ने कहा है कि उनकी इस सफलता पर गर्व है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...