वाराणसी, मई 31 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू के रसायन विभाग के डॉ. साम्य बनर्जी को वर्ष-2025 के प्रतिष्ठित साइंटिफिक हाई लेवल विज़िटिंग फेलोशिप से सम्मानित किया गया है। यह विशिष्ट फेलोशिप फ्रांस के स्ट्रासबर्ग विश्वविद्यालय की तरफ से प्रदान की जाती है। डॉ. साम्य बनर्जी के कैंसर और संक्रामक रोगों के उपचार के लिए धातु-आधारित औषधियों के विकास के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए प्रदान किया गया है। उनका नवाचार पूर्ण शोधकार्य चिकित्सकीय संभावनाओं वाले नवीन धातु यौगिकों को डिज़ाइन और संश्लेषित करने पर केंद्रित है, जो कैंसर और संक्रमण जनित रोगों के उपचार में मौजूद गंभीर चुनौतियों से निपटने का प्रयास करता है। फेलोशिप के अंतर्गत डॉ. बनर्जी स्ट्रासबर्ग विश्वविद्यालय फ्रांस के साथ उन्नत शोध सहयोग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...