नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- आईआईटी बीएचयू में कैंपस प्लेसमेंट में पीपीओ और इंटर्नशिप लेकर आई कंपनियों ने अबकी खजाना खोल दिया है। पहले दिन के दो स्लॉट में 17 छात्रों को विभिन्न कंपनियों की ओर से एक करोड़ रुपये वार्षिक से ज्यादा का पैकेज ऑफर किया गया है। अधिकतम पैकेज 1.67 करोड़ और न्यूनतम 47.19 लाख का मिला है। पिछले वर्ष से तुलना करें तो पहले दिन 87 कंपनियों ने 399 पेड इंटर्नशिप दिए जबकि 160 कंपनियों ने 432 प्री प्लेसमेंट ऑफर दिए थे। इस वर्ष पहले दिन 98 कंपनियों ने 443 पेड इंटर्नशिप और 125 कंपनियों ने 489 ऑफर दिए हैं। संस्थान के सतीश धवन छात्रावास में रविवार रात 11.59 का समय बीतते धड़कनें तेज हो गईं। हॉस्टल के विभिन्न तलों पर अलग-अलग कंपनियों के जॉब इंटरव्यू शुरू हुए। इंटरव्यू ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में लिए गए। सोमवार सुबह 10 बजे तक चले दो स्लॉट ...