धनबाद, दिसम्बर 18 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। आईआईटी आईएसएम धनबाद के छात्र-छात्राओं की चार टीमों ने इंटरनेशनल कॉलेजिएट प्रोग्रामिंग कॉन्टेस्ट (आईसीपीसी) रीजनल्स के लिए क्वालीफाई किया है। इसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय-स्तरीय कोडिंग प्रतियोगिता माना जाता है। छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में जटिल एल्गोरिदमिक समस्याओं को हल करते हैं, जिससे प्रतिभागियों में समस्या-समाधान कौशल, कोडिंग दक्षता तथा टीमवर्क और समन्वय का विकास होता है। कानपुर एवं अमृतपुरी रीजनल्स के लिए टीम एसी/एएफके के अभि‍नव कुमार, प्रथम तोड़ी और नमन कुमार, चेन्नई एवं अमृतपुरी रीजनल्स के लिए दिलशाद रजा, हेमंत कुमार सिंह और अशाज खान, चेन्नई एवं अमृतपुरी रीजनल्स के लिए अनिमेष रॉय, संदीप कुमार और यश पाटीदार, कानपुर रीजल्नस के लिए टीम आलू पत्तागोभी बैगन में सूर्यांश कुलश्रेष्ठ, निलय चौधरी...