धनबाद, जुलाई 17 -- धनबाद। रूस के सेंट पीटर्सबर्ग माइनिंग यूनिवर्सिटी में समर-विंटर स्कूल प्रोग्राम के तहत आईआईटी के आठ छात्रों और रिसर्च स्कॉलर्स के चौथे बैच का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। 27 जुलाई तक चलने वाला प्रशिक्षण खनिज संसाधन कॉम्पलेक्स में प्रबंधन विषय पर आधारित है। यह कार्यक्रम भारत-रूस शैक्षणिक सहयोग के तहत आयोजित किया जा रहा है। यह पहल हाल में आईआईटी में रूसी प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के बाद शुरू की गई है। प्रो सौरभ दत्ता गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण रूस में उच्च स्तर पर हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...