वाराणसी, अप्रैल 22 -- वाराणसी, संवाददाता। आईआईटी बीएचयू के थ्रीडी ट्राइमेटैलिक नैनोडेंड्राइट-आधारित इलेक्ट्रोकेमिकल सेंसर डिवाइस को पेटेंट मिला है। यह सेंसर अत्यधिक संवेदनशीलता के साथ फार्मास्युटिकल फॉर्मुलेशन और दूध जैसे खाद्य नमूनों में दवाओं की अति सूक्ष्म मात्रा का भी सटीकता से पता लगाने में सक्षम है। आविष्कारक प्रो. प्रांजल चंद्रा ने बताया कि सेंसर अत्यधिक स्थिरता और तीव्र प्रतिक्रिया समय प्रदान करने के साथ सटीक परिणाम प्रदान करने वाला है। वहीं शोधार्थी तथा सह-आविष्कारक रोहिणी कुमारी और डैफिका एस. डेखर ने बताया कि यह सेंसर विभिन्न खाद्य सामग्री में दवाओं की पहचान के लिए उपयोगी है, जिससे आमजन को भी लाभ मिलेगा। इस तकनीक को दूध और दवाओं के वास्तविक नमूनों पर परखा गया है। प्रो. प्रांजल चंद्रा ने बताया कि टीम वर्तमान में इस सेंसर डिवाइस क...