धनबाद, मार्च 20 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। आईआईटी आईएसएम के पूर्ववर्ती छात्रों ने बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी) चेयरमैन प्रो प्रेम व्रत से मुलाकात कर संस्थान की राष्ट्रीय और वैश्विक पहचान को और मजबूत बनाने पर चर्चा की। अशोक कुमार (बैच 1994) महासचिव पैन आईआईटी एलुमनाई इंडिया, अमिताभ रंजन (बैच 1993) रजिस्ट्रार भारतीय लोक प्रशासन संस्थान नई दिल्ली ने विभिन्न मुद्दों पर विमर्श किया। राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में उत्कृष्ट प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। पूर्ववर्ती छात्रों ने कहा कि आईआईटी वैश्विक शैक्षणिक मंच पर लगातार प्रगति कर रहा है। पूर्व छात्रों की भागीदारी बढ़ाने व संस्थान के वर्तमान एवं पूर्व छात्रों के बीच मजबूत सहयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। उन्होंने संस्थान में शैक्षणिक मानकों ...